ट्रेन पर गिट्टी नहीं लगी, हुआ था पथरावः लोको पायलट की सूचना पर RPF ने दर्ज किया प्रकरण, पत्थरबाजों की तलाश शुरू
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शताब्दी ट्रेन कोच के कांच टूटने के मामले में बड़ा खुला हुआ है। ट्रेन पर गिट्टी नहीं लगी थी बल्कि पथराव हुआ था। लोको पायलट ने झांसी कंट्रोल को इसकी सूचना दी थी। ग्वालियर स्टेशन पर दोनों ट्रेनों को चेक किया गया। इसके बाद RPF ने केस दर्ज कर पत्थरबाजों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल बुधवार को कमलापति से निजामुद्दीन जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के C-3 कोच की विंडो का शीशा टूटा था। पहले लग रहा था कि कांच पर गिट्टी लगी होगी। बाद में पता चला कि ट्रेन के कांच पर गिट्टी नहीं लगी बल्कि पथराव हुआ। शताब्दी और पातालकोट एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था।
दतिया से सोनागिरि के बीच पथराव की घटना हुई है। पातालकोट के इंजन पर भी पत्थर फेंके गए थे। जिस ट्रेन में पथराव हुआ उसमें मुरैना से पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना यात्रा कर रहे थे। रेलवे प्रशासन मामले की जांच में जुटी है।