थाना नौरोजाबाद के अंतर्गत 24 घंटे में 03 अपर्ताओं को किया गया दस्तयाब
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बने बालेंद शर्मा तब से ताबड़तोड़ कार्रवाई
रिपोर्टर हुकुम सिंह
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान एसडीओपी महोदय पाली के मार्गदर्शन व श्रीमान थाना प्रभारी महोदय नौरजाबाद के नेतृत्व में अपराध क.338/25 धारा 137 (2) बीएनएस की 3 अपहृता ,तीनों निवासी ग्राम कररी को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महोदय , उप निरीक्षक वेद प्रकाश सिंह , प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे , 138 दलवीर सिंह , प्रधान आरक्षक 216 खेमा सिंह , महिला आरक्षक 93 शाहीन बी, आरक्षक 287 नरेंद्र सुलखे साइबर सेल से आरक्षक संदीप सिंह की भूमिका रही।


















