क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीमियर लीग 2025 गोहांड्रा में संपन्न
बगवार ग्राम पंचायत ने बहेराबांध को रौंद ट्रॉफी पर किया कब्जा
कोतमा / क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीमियर लीग 2025 गोहांड्रा में संपन्न होने के साथ ही बगवार ग्राम पंचायत ने बहेराबांध को रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच12 ओवर का खेला गया। इस आयोजन को संपन्न कराने में सरपंच संघ के अध्यक्ष सूरज अगरिया की सोच का परिणाम रहा जो लगातार ग्रामीण प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने का काम कर रहे हैं । यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में खेल को महत्व देने के लिए किया गया था, जो कि एक सराहनीय कदम है।खेल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं ¹। खेल हमें अनुशासन, टीम वर्क, और सहनशीलता की भावना सिखाते हैं।ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा मिल सके। यह न केवल युवाओं को स्वस्थ और सक्रिय बनाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश वर्मा ,राजकमल तिवारी, गुप्ता सुनील उपाध्याय, पुष्पेंद्र जैन, जेपी साहू , दिलीप शर्मा ,राजेंद्र वर्मा ,राजेंद्र बर्मन, राजेंद्र सिंह पाव, प्रेम चौधरी , रामशरण केवट ,जगदीश पांडे ,तनवीर आसरफ ,लक्ष्मी दास चौधरी एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।