अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

21 जनवरी को जूरी मे समिति प्रबंधक की मौजूदगी में हुआ बचत अमानत पखवाड़ा का शिविर आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज सीधी से

अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

21 जनवरी को जूरी मे समिति प्रबंधक की मौजूदगी में हुआ बचत अमानत पखवाड़ा का शिविर आयोजन

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के सहकारी समिति शाखा कुसमी अंतर्गत उचित मूल्य दुकान जूरी के ग्राम जूरी में बचत अमानत पखवाड़ा का शिविर का आयोजन समिति प्रंबधक कुसमी संतोष त्रिपाठी के मौजूदगी मे किया गया जहां नवीन खातेदार को प्रोत्साहित कर 31 नए खाते का आवेदन लिया सम्पूर्ण दस्तावेज जाँच कर कई ग्रामीण सहित समिति कुसमी अंतर्गत के विक्रेता उचित मूल दुकान जूरी के मनीष तिवारी एवं सहयोगीविक्रेता विजय पनिका ,राजकुमार अगरिया, बनवारी लाल गुप्ता उपस्थित थे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV