अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा एवं विधायक नीना वर्मा द्वारा विधायक निधि से बाबा काल भैरवनाथ मंदिर मार्ग एवं बटुक भैरवनाथ मंदिर पहुंच मार्ग का भूमि पूजन सम्‍पन्‍न

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा एवं विधायक नीना वर्मा द्वारा विधायक निधि से बाबा काल भैरवनाथ मंदिर मार्ग एवं बटुक भैरवनाथ मंदिर पहुंच मार्ग का भूमि पूजन सम्‍पन्‍न

[ शैलेन्द्र जोशी]

धार शहर की आस्था का केंद्र व प्राचीनतम बाबा काल भैरव मंदिर नटनागरा तालाब के किनारे एक रमणीय स्‍थल है। उक्‍त स्‍थल तक पहुच मार्ग पर विधायक निधि से 10 लाख की लागत से सीमेंटेड रोड एवं बाबा बटुक भैरवनाथ मंदिर मार्ग सीमेंटेड रोड लगभग 10लाख की राशि का भूमि पूजन पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा एवं धार विधायक नीना वर्मा के कर कमलो से संपन्न हुआ। साथ ही कार्यक्रम में काल भैरव मंदिर चौक में सीमेंटीकरण तथा बटक भैरव मंदिर में सांस्‍क़ॄतिक मंच की घोषणा विधायक श्रीमती वर्मा द्वारा की गई। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर धार नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय जयराज देवड़ा एवं विशाल निगम , अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम फकीरा, पूर्व नगर पालिका अध्‍यक्ष शैलेश यादव ,महंत मनोज योगी, यतींद्र नाथ योगी, प्रवीण नाथ योगी, विधायक प्रतिनिधि नपा शिव पटेल, पुर्व भाजयुमो अध्यक्ष देवेंद्र रावल , पुर्व मंडल अध्यक्ष अनील जैन बाबा, नितेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्‍यक्ष कालीचरण सोनवानीया, जनभागीदारी अध्‍यक्ष दीपक बीड़कर, पूर्व पार्षद हुकुम लश्करी, पार्षद चिंटू राठौड़, करण पटेल, बादल मालवीय, सन्नी होड़ा, सुरेश प्रजापत, विक्रम बाला भाऊ, सोनिया राठौड़, विष्णु राठौड़, मुकेश डोडिया, राजेंद्र जांगड़े, शेखर जांगड़े, भारत जांगड़े, भगवान दास मालवीय, मुकेश सिसोदिया, सुन्दर दीदी, देवेंद शर्मा, कुंदन भूरिया, राहुल परमार, पुरुषोत्तम चौहान, रॉकी आहूजा, भय्यू राम, समीर बेग, बंटी जमा खान, इकराम मामू, कालू सेन, गौरव जाट, गिरीश सोलंकी, विजय बारिया, अंकित वर्मा संतोष कुशवाहा, अशोक मीणा, सहित बडी संख्‍या में क्षेत्र की जनता व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्‍त जानकारी धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेन्‍द्र त्रिपाठी द्वारा दी गई।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV