जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चल रहे अभियान में लाएं प्रगति-कलेक्टर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डोर टू डोर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड कार्य का करें मॉनिटरिंग- कलेक्टर
कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड हेतु चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा
अनूपपुर 13 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चल रहे अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं मैदानी अमला प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले में डोर टू डोर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड कार्य की सतत् मॉनीटरिंग करें तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रातः 9 बजे से अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कार्य में जुटकर आयुष्मान कार्ड बनाएं तथा सुपरवाइजर, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चल रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया सहित जिले के सभी प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजरों से उनके क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए आयुष्मान कार्ड की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता के कार्य की मॉनिटरिंग सुपरवाइजर, सुपरवाइजर के कार्य की मॉनिटरिंग बीएमओ करें, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ सके। बैठक में कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर अभियान के तहत बेहतर से बेहतर कार्य करके आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करना हो तो अधिकारी प्रातः 9 बजे से पहले अथवा शाम 6 बजे के बाद समीक्षा करें, जिससे मैदानी अमला प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक डोर टू डोर सर्वेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बना सकें।
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए तथा सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा सुपरवाइजर अपनी लाइव लोकेशन वाली फोटो उस ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें तथा कार्य की प्रगति की जानकारी दें।
इसी प्रकार कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।