सीएम योगी की अगुवाई में अयोध्या बनी वैश्विक पर्यटन की नई राजधानी, रामनगरी में बन रहा आधुनिक VVIP गेस्ट हाउस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की सोच के चलते भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या अब केवल धार्मिक महत्व तक ही सीमित नहीं रही,
बल्कि यह एक आधुनिक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में भी उभर रही है. मुख्यमंत्री ने न केवल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, बल्कि अयोध्या के सर्वांगीण विकास को मिशन मोड में आगे बढ़ाया है. राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद देश-विदेश से वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों का आगमन लगातार बढ़ रहा है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, विदेशी राजनयिक, उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, संत- महात्मा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल अब नियमित रूप से अयोध्या पहुंच रहे हैं. इससे योगी सरकार में अयोध्या की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाई मिली है.
यह गेस्ट हाउस प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधाओं से लैस होगा. यह भव्य गेस्ट हाउस माझा मीरपुर क्षेत्र में 14,510 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बनाया जा रहा है.
परियोजना को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड के तहत तैयार किया जा रहा है, जिसकी कुल अनुमानित लागत 9,375.46 लाख रुपये है. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राज्य संपत्ति विभाग ने लोक निर्माण विभाग को सौंपी है.
खंड-2 के अधिशाषी अभियंता उमेश चंद्र के अनुसार, इस परियोजना के लिए 3,281.41 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है. निर्माण कार्य मई 2025 से शुरू हो चुका है और इसे नवंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.