ग्राम पंचायत जमुडी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
जैतहरी (अनूपपुर)। मेरा युवा भारत अनूपपुर द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह (26 अक्टूबर 2025 से 02 नवंबर 2025) के अंतर्गत आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत जमुडी में एक संगोष्ठी एवं ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन लेखा पाल एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चौहान के कुशल मार्गदर्शन में किया गया
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जमुडी के सरपंच संतोष उईके ने बताया कि यह सप्ताह एक जागरूकता निर्माण एवं आउटरीच अभियान है, जिसका उद्देश्य शासन एवं सार्वजनिक प्रशासन में नैतिकता, पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मनाया जाने वाला यह सप्ताह सभी नागरिकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक रूप से संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है
ग्राम पंचायत जमुडी के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ समाजसेवी बरनू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क, ईमानदार और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों द्वारा सतर्कता प्रतिज्ञा ली गई
सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता से करूंगा
अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा।
सदैव जनहित में कार्य करूंगा
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमुडी के सरपंच, सचिव, उपसरपंच एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का सफल आयोजन एनजीओ संस्था आनंदन सोशल वेलफेयर सोसाइटी, धनगंवा पूर्वी, जिला अनूपपुर के प्रतिनिधि दिनेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया


















