अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

WhatsApp Group Join Now

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

नुक्कड नाटक के माध्यम से उठाया भ्रूण हत्या का मामला

एमसीबी। जिले के मनेन्द्रगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल परिसर में समाप्त हुई।
इस अवसर पर आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश खरे और अस्पताल अधीक्षक डॉ. स्वप्निल तिवारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। बेटी आज हर क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही है, हमें उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक रमेश सोनी ने कहा कि बालिका केवल परिवार की नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की शक्ति है। हर बेटी को शिक्षा, सम्मान और सुरक्षा मिले यही इस दिवस का मूल संदेश है। इस अवसर पर संस्था की संजू सोनी ने कहा कि बालिकाएं केवल घर ही नहीं बल्कि देश की पहचान होती हैं। जब बेटियां शिक्षित होगी तभी समाज का वास्तविक विकास संभव है। हमें ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहिए जहां हर बालिका सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने उन्होंने आगे कहा कि आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सदैव समाज में शिक्षा और समानता के संदेश को फैलाने के लिये प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत में सशक्त नारी सशक्त भारत का संकल्प लिया गया। आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसमें प्रियंका, प्रिया, सुषमा, इंग्लावती, काजल, प्रमिला, संगीता, मुस्कान, सोनम और काकुलि शामिल रहे जिसमें मानसी गुप्ता ने मुख्य भूमिका के रूप में नाटक का मंचन किया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment