अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर निगम पोंडी में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Group Join Now

नगर निगम पोंडी में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

एमसीबी। मिशन शक्ति हब महिला एवं बाल विकास विभाग जिला एमसीबी के द्वारा भारत सरकार की लोकप्रिय योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के तहत नगर निगम पोंडी में अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में समाज में जागरूकता बढ़ाना और उन्हे सशक्त बनाना है ताकि वे लैंगिग भेदभाव से मुक्त होकर विकास के सभी अवसरों का लाभ उठा सकें। यह दिन बाल विवाह, लिंगानुपात में असंतुलन और बालिकाओं से जुड़े अन्य गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है।

कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर रामनरेश राय, सभापति संतोष सिंह, नगर निगम सचिव देश पाण्डेय, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रामअवतार उपस्थित रहे।

इसव अवसर पर महापौर रामनरेश राय के द्वारा महिलाओं को हर हाल में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया गया और उनके कार्य की सराहना भी की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित विभिन्न योजना जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सखी वन स्टाप सेंटर 181, मिशन शक्ति, महतारी वन्दन योजना, मातृ वन्दन योजना, सक्षम योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सखी निवास, शक्ति सदन, पालन केंद्र आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइबर सुरक्षा, पॉक्सो, जैसे गंभीर अपराधों के बारे में भी जागरूक किया गया। अन्त में सभी का धन्यवाद करते हुए स्वल्पाहार करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment