रानी कमलापति ब्रिज पर ऑटो चालक का स्टंट: दो पहियों पर दौड़ाया ऑटो, Video वायरल
भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, फिर भी दुस्साहसी ऑटो चालक सड़कों पर ‘स्टंट’ करने से जरा भी बाज नहीं आ रहे हैं। अब राजधानी भोपाल में ऑटो-रिक्शा चालक कमलापति ब्रिज पर सिर्फ दो पहियों पर ऑटो चलाते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए बिना किसी डर से स्टंट करते हुए ऑटो को खतरनाक तरीके से दौड़ा रहा है। इस दौरान पीछे से गाड़ियां भी आ रही थी। एक चूक से बड़ा हादसा भी हो सकता था। ऑटो चालक की स्टंटबाजी करते हुए वीडियो इस दौरान किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।