आकर्षक आजीविका होली गिफ्ट हैंपर तैयार
गिफ्ट हैंपर में स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद हैं शामिल
अनूपपुर 11 मार्च 2025/ स्व सहायता समूहों द्वारा रंगों के पर्व होली के अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया है, जो कि कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में आजीविका आउटलेट पर उपलब्ध है।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों के उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया है। महत्वपूर्ण यह है कि इसमें शामिल उत्पाद जिले के स्व सहायता समूहों द्वारा ही तैयार किये गये हैं। इसके पूर्व भी स्व सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन एवं दीपावली के अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया था ,जिसे सभी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया था।
जिला प्रशासन द्वारा समूहों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिये उनके द्वारा तैयार गिफ्ट हैंपर खरीदने की अपील सभी नागरिकों से की गई है।