अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आजीविका समूहों द्वारा तैयार किया गया आकर्षक दीपावली गिफ्ट हैंपर

WhatsApp Group Join Now

आजीविका समूहों द्वारा तैयार किया गया आकर्षक दीपावली गिफ्ट हैंपर

 

कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका स्टॉल पर विक्रय के लिए उपलब्ध

 

अनुपपुर 14 अक्टूबर 2025/ आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों द्वारा दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया है, जो कि कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में आजीविका स्टाल पर विक्रय के लिए उपलब्ध है।

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में स्वसहायता समूहों के द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों से आमजन को परिचित कराने व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुये यह पहल विगत वर्षों से की जा रही है। समूहों की इस पहल को पहले भी लोगों के द्वारा सराहा गया है। इसके पूर्व भी स्वसहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया था, जिसे सभी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया था। गिफ्ट हैंपर में आजीविका स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पाद जैसे मिट्टी के दीपक, टेराकोटा दीपक, रंगोली कलर, गोंडी पेंटिंग, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, कोदो मिलेट, कोदो बिस्किट, कोदो नमकीन, शहद, रुई की बाती आदि शामिल हैं, जो गिफ्ट हैंपर को आकर्षक बना रहे हैं।

 

जिला प्रशासन द्वारा समूहों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिये उनके द्वारा तैयार दीपावली गिफ्ट हैंपर खरीदने की अपील सभी से की गई है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment