अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डायल 100 के ड्राइवर पर हमला: मुखबिरी के शक में बदमाश ने मारा चाकू, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

डायल 100 के ड्राइवर पर हमला: मुखबिरी के शक में बदमाश ने मारा चाकू, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

 

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार रात डायल 100 के ड्राइवर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी गुड्डू टेढ़ी मौके से फरार हो गए। चाकू चालक के कमर के पास लगा है। हमलावर के संरक्षण में गांधी व्यायामशाला में अवैध शराब बेचने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना रांझी थाना इलाके की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक को घायल हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी पर रांझी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ड्राइवर पर मुखबिरी करने का था शक

पुलिस के मुताबिक बदमाश गुड्डू टेढ़ी जो कि अवैध शराब का कारोबार करता है। उसे शक था कि डायल 100 का चालक विवेक उसके विषय में पुलिस को जानकारी देता है। हाल ही में पुलिस ने बदमाश को अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से वह रंजिश रखते हुए उसे मारने की फिराक में था।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV