भिलाई में प्रोफेसर पर हमला मामला : कोर्ट ने दो टीआई पर FIR के दिए आदेश, आईजी को विभागीय जांच के भी निर्देश
दुर्ग. भिलाई-3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला मामले की सुनवाई भिलाई में न्यायिक मजिस्ट्रेट 1st क्लास अमिता जायसवाल की कोर्ट में हुई. आरोपी प्रोबीर शर्मा की पत्नी डाॅ. पूर्णिमा शर्मा को बिना कोई कारण से महिला थाना में 15 घंटे तक बिठाकर रखने के कारण कोर्ट ने भिलाई-3 के TI महेश ध्रुव और महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
सुनवाई के दौरान बताया गया कि आरोपी प्रोबीर शर्मा की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शर्मा से 15 घंटे तक थाने में बैठाकर पूछताछ की गई थी. कोर्ट ने धारा 127BNS के तहत FIR दर्ज कर अवगत कराने कहा है. दुर्ग रेंज IG को विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा को भी फटकार लगाई है.