सहायक संचालक उद्यान ने उद्यानिकी फसल आम के रखरखाव प्रबंधन हेतु दी सलाह
अनूपपुर / सहायक संचालक उद्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यानिकी फसलों में सामयिक गतिविधियों के तहत जिले में आम फसल के लिये अभी से फलित पौधों की रखरखाव प्रबंधन करने का समय है। आगामी माह से आम में फूल आना प्रारंभ हो जाता है।
प्रथमतः आम के पेड़ों के चारो तरफ सफाई करें, सिंचाई हेतु थाला बनाना सुनिश्चित करें, पेड़ के तनों में बोर्डो पेन्ट लगाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सूखी अव्यवस्थित एक दूसरी शाखाओं को क्रॉस करने वाली डालियों को काटना, प्रूनिंग किया जाना है, साथ ही उचित मात्रा में मिश्रित खाद उर्वरक डाला जाए तथा बोर्डो मिश्रण का 01 प्रतिशत घोल बनाकर पेड़ के ऊपर छिड़काव करें।