नौकरी लगते ही पत्नी ने तोड़े सारे रिश्ते, प्रेमी के लिए पति और बेटी को भी छोड़ा
वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी नौकरी मिलने के बाद एक महिला ने अपने पति और 4 वर्षीय बेटी को छोड़कर अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से प्रेम संबंध बना लिया. मामला उजागर होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित पति पंकज कुमार साह, जो चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव निवासी ब्रजकिशोर साह के पुत्र हैं. उन्होंने पत्नी के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पंकज की शादी 10 फरवरी 2020 को समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत गांव निवासी मनोज साह की बेटी पूजा कुमारी से हुई थी.