ब्रेकिंग न्यूज सीधी से
अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अभियान के तहत एक ही दिन में लगभग ₹2 लाख 76 हजार कीमती 31.60 किलोग्राम गांजा व 59 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त, 8 प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “नशा मुक्त अभियान” के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुभागों के एसडीओपी एवं संबंधित थाना प्रभारियों के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा एक ही दिन में मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही की गई है।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 31.60 किलोग्राम अवैध गांजा तथा 59 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (ऑनरेक्स) बरामद की गई है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹2,76,000 आँकी गई है।