अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

समाज की महिलाओ के लिए आदर्श बनकर उभर रही महिला थाना प्रभारी अरूणा व्दिवेदी

WhatsApp Group Join Now

समाज की महिलाओ के लिए आदर्श बनकर उभर रही
महिला थाना प्रभारी अरूणा व्दिवेदी

रिपोटर हुकुम सिंह

उमरिया। जिला मुख्यालय की महिला थाना प्रभारी अरूणा व्दिवेदी समाज की महिलाओ के लिए आदर्श बनकर उभर रही है उन्हें देखकर समाज की महिलाएं प्रेरित होती है कि हम भी पुलिस की भर्ती में शामिल होकर देश की सेवा करें
उन्होने बताया कि वे विगत 14 वर्षाे से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रही है वर्तमान मे उमरिया जिले में महिला थाना प्रभारी के पद पर है उन्होने कहा कि पुलिस की नौकरी में समय का निर्धारण नही होने पर कभी दिन तथा कभी रात्रि में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करना पड़ता है

इसके साथ ही घर परिवार का भी संचालन करना पड़ता है
उन्होने कहा कि कुछ चुनौतियां नौकरी के समय आती है लेकिन हमारे जो सहकर्मी है , जिस परिवेश में रहकर काम कर रहे है , उससे व्यक्तिगत तौर पर कभी समस्या का सामना नही करना पड़ता है

समाज की युवतियां पुलिस को देखकर उन जैसा बनने के लिए प्रभावित होती है महिला थाना तक आने वाली महिलाएं निडर एवं सहजता के साथ अपनी समस्याओं को रखती है,उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए पुलिस व्दारा पूरा प्रयास करते हुए उन्हें न्यायय दिलाया जाता है उन्होने कहा कि पुलिस जनता की सेवक है पुलिस और जनता के बीच जो दूरी है, उसे भी कम करनें का प्रयास किया जा रहा है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment