अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्याएं

जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्याएं

 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

 

अनूपपुर 4 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 45 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताई। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

 

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों से उनके आवेदन प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन के निराकरण के संबंध में दिशानिर्देश दिए।

 

जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम ठोंड़ीपानी निवासी श्री जयसिंह बैगा ने नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने के संबंध में, तहसील अनूपपुर के ग्राम पसला निवासी श्रीमती खेलन बाई राठौर ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बैरीबांध निवासी श्री विनायक प्रसाद ने शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पयारी क्र. 01 निवासी श्रीमती सुनीता केवट ने उजाला स्वसहायता समूह पयारी क्र. 01 में हुए भ्रष्टाचार में कार्यवाही किए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम अमगवां निवासी श्री लवकेश सिंह धुर्वे ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिए। इसी तरह अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में दिए।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV