अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस द्वारा जनहित में अपील

WhatsApp Group Join Now

रामनगर पुलिस द्वारा जनहित में अपील

दीपावली का पर्व नजदीक है ,यह असत्य पर सत्य की विजय और अंधकार पर प्रकाश के प्रभुत्व का प्रतीक है
ऐसा माना जाता है कि जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर अयोध्या लौटे, तब नगरवासियों ने दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लासपूर्वक यह पर्व मनाया था

हमारा उद्देश्य किसी पर संदेह करना नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है त्योहार के अवसर पर सभी लोग घरों की सफाई, रंगाई-पुताई करवाते हैं इस कार्य में मेहनती और ईमानदार मजदूर अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करते हैं

किन्तु इसी बीच, व्यस्तता के कारण कई बार लोग राह चलते अपरिचित पुताई या सफाई कर्मियों को बुलाकर काम करा लेते हैं जो कि सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम भरा हो सकता है
क्योंकि कोई असामाजिक तत्व भी मजदूर बनकर घर में प्रवेश कर सकता है

जैसे रावण ने भेष बदलकर छल किया था, वैसे ही अपराधी भी अपनी पहचान छिपा सकते हैं

रामनगर पुलिस की अपील:
जब भी कोई अनजान व्यक्ति घर पर काम करने आए, तो उसका —
• मोबाइल नंबर
• पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर कार्ड / अन्य ID प्रूफ)
अवश्य नोट करें व सुरक्षित रखें
भविष्य में किसी भी प्रकार की संदिग्ध घटना होने पर यह जानकारी पुलिस जांच में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी

सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और दीपावली का त्योहार आनंद एवं सुरक्षा के साथ मनाएँ
आप सभी को शुभ एवं मंगलमय दीपावली की शुभकामनाएँ

रामनगर पुलिस, जिला अनूपपुर (म.प्र.) द्वारा जनहित में जारी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment