---Advertisement---

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों के लिए आयोजित किये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Avatar
By
On:

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों के लिए आयोजित किये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जमुना कोतमा एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांधीजी के जयंती पर क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी मे सफाई कर्मचारियों/मित्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस स्वास्थ्य शिविर मे जमुना कॉलरी, कोतमा कॉलरी, गोविन्दा साईडिंग, आमाडांड खुली खदान, बरतरई भूमिगत खदान, जीएम ऑफिस, वीआईपी गेस्ट हाउस, बंकिम विहार गेस्ट हाउस, फिल्टर प्लांट, एसईसीएल अस्पताल एवं अन्य स्थानों मे कार्यरत 100 से भी अधिक स्थायी एवं ठेका सफाई मित्रों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कारवाई । शिविर के दौरान इन सभी सफाई मित्रों को बेहतर कार्य करने के लिए गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया
इस शिविर का आयोजन जमुना कोतमा क्षेत्र के नव नियुक्त महाप्रबंधक श्री प्रभाकर राम त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे स्टाफ ऑफिसर (सिविल) श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी एवं नोडल ऑफिसर (सीएसआर) डॉ सतीश कुमार द्वारा किया गया । शिविर मे क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी के मुख्य चिकित्सक डॉ मनोज कुमार एवं डॉ दीनबंधु प्रसाद अपने सहकर्मी चीफ फार्मसिस्ट श्री गौतम मित्रा, वरिष्ठ फार्मसिस्ट श्री मिलन कुमार एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की सहायता से उपस्थित सभी सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किये


Join Our WhatsApp Channel-koylanchal samachar -Anuppur

इस शिविर मे जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) श्री अजय कुमार, बरतरई उपक्षेत्रीय प्रबन्धक श्री भागवत हस्ते, स्टाफ ऑफिसर (इलेक्ट्रानिक एवं मैकेनिकल) श्री प्रभाकर शेठी, स्टाफ ऑफिसर (उत्खनन) श्री फगेंद्र कुमार, एरिया फ़ाइनेंस मैनेजर श्री शांतनु मजूमदार, कार्मिक प्रबन्धक श्री अजीत सिंह तोमर, कार्मिक प्रबन्धक श्री चरणजीत सिंह, अधीनस्त अभियंता (सिविल) श्री राजकुमार सिंह एवं अभियंता सहायक (सिविल) श्री चन्द्र किशोर शुक्ला उपस्थित थे

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment