अनूपपुर
कलयुगी पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार
12 साल की नाबालिक बेटी से तीन बार किया व्यभिचार
तीसरी बार वारदात पर मां ने दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस ने फरार होने के पूर्व किया आरोपी पिता को गिरफ्तार
आरोपी पिता को न्यायालय ने भेजा जेल
घटना भालूमाड़ा थाना के ग्राम मुर्धवा परिवर्तित नाम है जहां सोमवार 19 मई की दरम्यानी रात 4 बजे कलयुगी पिता आरोपी हेमराज परिवर्तित नाम अपनी ही 12 वर्षीय नाबालिक बेटी को सुबह 4 बजे घर से जबरदस्ती उठाकर बगीचे में जाकर बलात्कार किया पीड़िता ने अपनी मां को यह बात बताई कि इसके पहले भी दो बार पिता अपनी ही बेटी का बलात्कार कर चुका है घटना के बाद सुबह 9 बजे लड़की की मां और नाना ने भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत किए जिसपर तत्काल पुलिस ने आरोपी के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर निगवानी से गिरफ्तार किए जहा आरोपी पिता बंगलोर भागने की तैयारी में था
नाबालिक लड़की का मेडिकल कराकर 164 के कथन करा आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी पिता को जेल भेज दिए उक्त घटना से आरोपी ने पिता और पुत्री के पवित्र रिश्ते को दागदार किया है