अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अवैध कोयला उत्खनन हेतु बनाए गए सुरंग को भर गया अनूपपुर

अवैध कोयला उत्खनन हेतु बनाए गए सुरंग को भर गया
अनूपपुर

21 फरवरी 2025 को थाना चचाई अंतर्गत ग्राम बकही में अवैध कोयला उत्खनन के लिए बनाए गए अवैध सुरंग को खनिज निरीक्षक शकुंतला, तहसीलदार अनुपम पांडेय, थाना प्रभारी चचाई राकेश कुमार उइके व थाना चचाई के स्टाफ के मौजूदगी में ग्राम बकही के अवैध सुरंग का भरने की कार्यवाही की गई है यह कार्यवाई जिला कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली मोती उर रहमान इसरार मंसूरी सुमित केरकेट्टा के निर्देशानुसार अवैध कोयला उत्खनन के लिए बनाए गए अवैध सुरंग को भरवाने की कार्रवाई की गई है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV