सदस्यता लक्ष्य को पूरा करना हर कार्यकर्ता का लक्ष्य हो :- प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार
हर बूथ पर 60% से अधिक सदस्य बनाने का हो लक्ष्य:- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में अनूपपुर जिले को मिले 2 लाख सदस्यों के लक्ष्य को पूरा करने में मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर 16 सितंबर 2024 को पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय में अनूपपुर जिले के भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिश सदस्य बृजेश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश ताम्रकार जिले के सदस्यता प्रभारी अखिलेश द्विवेदी सह प्रभारी श्रीमती पार्वती राठौर लक्ष्मी चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिनका भाजपा पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर बैठक में स्वागत किया गया।
स्वागत के साथ सदस्यता अभियान का रखा प्रतिवेदन
मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार एवं दिलीप जायसवाल तथा मंच पर विराजमान पदाधिकारियों का भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने स्वागत करते हुए सदस्यता अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की तो वहीं जिले के सदस्यता प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने 3 सितंबर 2024 से लेकर 15 सितंबर 2024 तक सदस्यता की स्थिति को रखते हुए बताया की अनूपपुर जिले में अभी तक 2 लाख के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में 32918 सदस्य बनाए जा चुके हैं और लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
लक्ष्य को हासिल करेंगे भाजपा कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश शासन वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने सदस्यता अभियान बैठक को संबोधित करते हुए कहां की अनूपपुर जिले को जो लक्ष्य मिला है उस लक्ष्य को हासिल करना भाजपा कार्यकर्ता के लिए कोई बड़ी बात नहीं है भाजपा का कार्यकर्ता इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा हम सब मिलकर लक्ष्य को पूरा करेंगे हमारा दो दिवसीय प्रवास केवल सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से हुआ है। हम हर मंडल और उस बूथ पर जाना चाहेंगे जहां पर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करनी है हम सबको 17 सितंबर 2024 को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है और इसी दिन से हमें सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान तथा विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन सदस्यता अभियान के साथ करना है जिसे सब मिलकर पूरा करें।
प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का करें प्रयास
सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी का एक संविधान है जिसके तहत हर 6 वर्ष में सभी को नए सिरे से अपनी सदस्यता करनी होती है जिसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को किया है 8800 0020 24 पर मिस्ड कॉल कर सभी लोग भाजपा के सदस्य बने। प्रत्येक बूथ पर 60% से अधिक सदस्य बनाने का प्रयास करें। हम सब मिलकर सभी धर्म समाज के लोगों को भाजपा परिवार में शामिल करें और अपने लक्ष्य को पूरा करें।