---Advertisement---

बिजुरी पुलिस ने 3 दिन में किया मामले का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

News Desk
By
On:

दिनदहाड़े बाजार में चोरी: बिजुरी पुलिस ने 3 दिन में किया मामले का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

बिजुरी, 10 सितंबर 2024: बिजुरी बाजार में स्थित फुल्की दुकान के सामने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें प्रार्थी भुवनेश्वर कुशवाहा और उनकी पत्नी के सामान को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। घटना के समय प्रार्थी फुल्की खाने के दौरान अपना झोला दुकान के बाहर की पट्टी पर रखकर गए थे, जिसे दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल पर आकर ले गए। झोले में चांदी की पायल, सोने की फुलिया, 3200 रुपये नगद, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि रखे थे। कुल सामान की अनुमानित कीमत लगभग 15,000 रुपये बताई गई

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिजुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला अपराध क्रमांक 220/24 के तहत धारा 303(2) वीएनएस में दर्ज किया। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई

अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों राजू उर्फ गर्रा उर्फ राजकुमार नट निवासी खमरौध और मिथुन साहू निवासी बलबहरा को गिरफ्तार किया। इन दोनों के कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। यह बात सामने आई है कि राजू गर्रा एक अंतरराज्यीय चोर है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चोरी और लूट के 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई मामलों में फरार चल रहा था। वहीं, मिथुन साहू के खिलाफ भी 7 मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

घटना के मात्र 3 दिन के भीतर बिजुरी पुलिस ने इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, मउनि उदय प्रजापति, सउनि कमलेश तिवारी, प्र.आर. सतीष मिश्रा, लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, रामनिवास गुर्जर, प्रभाकर त्रिपाठी और राकेश चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही

पुलिस की त्वरित और सटीक कार्यवाही से बिजुरी के निवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment