असामाजिक तत्वों ने अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा की शिला पट्टिका उखाड़ी, CM डॉ. मोहन ने किया था अनावरण
निवाड़ी. मध्य प्रदेश के निवाड़ी में असामाजिक तत्व अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का शिला पट्टिका उखाड़ ले गए. मूर्ति अनावरण को 24 घंटे भी नहीं हुए थे. शिला पट्टिका पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम अनावरण कर्ता के रूप में लिखा था.
बता दें कि कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण किया था. अब इस तरह शिला पट्टिका के गायब हो जाने के बाद पृथ्वीपुर कस्बे में जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.