बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक और तस्वीर: भीषण गर्मी में परेशान हुईं डिलीवरी के लिए पहुंची महिलाएं, 5 घंटे तक होते रहे परेशान
डबरा। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली की तस्वीर लगातार सामने आती रहती है। इस बीच डबरा सिविल अस्पताल से एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां डिलीवरी के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं को बिजली गुल होने की वजह से करीब 5 घंटे तक परेशान होना पड़ा। जच्चा और बच्चा इस दौरान गर्मी से परेशान होते रहे।
तख्तियों से हवा करती दिखीं महिलाएं
महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर हवा करते नजर आई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हड़कंप मच गया और मामले ने तूल पकड़ लिया।
SDM का अजीबो-गरीब बयान
इस पूरे मामले में डबरा SDM दिव्यांशु चौधरी का भी अजीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “जैसे ही वीडियो सर्कुलेट हुआ तो मैंने अस्पताल के BMO आलोक त्यागी से बात की और जनरेटर चालू कराया।” उन्होंने यह भी कहा कि जनरेटर में फ्यूल न होने के कारण करीब 25 मिनट तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जबकि करीब 5 घंटे अस्पताल में बिजली गुल रही और महिलाएं भीषड़ गर्मी में तड़पती नजर आई।
बिजली कटौती से लोग परेशान
आपको बता दें कि इन दिनों डबरा में भीषड़ गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में लगातार बिजली कटौती भी हो रही है। लोगों को खराब सिस्टम के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।