एमसीबी जिले के शिक्षा विभाग की एक और लापरवाही उजागर- गुलाब कमरों
युक्ति युक्त करण सूची में जहां एक पद बताया गया वहां दो शिक्षकों की नियुक्ति होना संदेह के दायरे में
इस प्रकरण की जांच कर समस्त दोषियों पर निलंबन कार्यवाही किया जाये – गुलाब कमरों
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खालेपारा (कंजिया) में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बताया कि इस स्कूल में छात्र संख्या वर्तमान सत्र में केवल 30 है, जबकि पिछले सत्र में यह संख्या 34 थी। युक्तियुक्तकरण गाइडलाइन के अनुसार 60 छात्रों तक केवल एक प्रधान पाठक और एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। बावजूद इसके अधिकारियो द्वारा प्राथमिक शाला खालेपारा (कंजिया) में दो शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए
गुलाब कमरों ने सवाल उठाया कि जब काउंसलिंग के समय इस स्कूल को एकल शिक्षक विद्यालय बताया गया था और केवल एक पद रिक्त बताया गया था, तो फिर दो पदस्थापनाएं कैसे की गईं?
उन्होंने इसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान और जिला शिक्षा अधिकारी की घोर लापरवाही बताया, जो स्पष्ट रूप से नियमों की अनदेखी और युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की अवहेलना को दर्शाता है
इस मुद्दे ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व विधायक ने मांग की है कि इस प्रकरण की जांच की जाए और यदि जांच में गलत पाया जाता है तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा सहित अन्य सम्मिलित समस्त कर्मचारियों का निलंबन कार्यवाही किया जाये