MP में एक और कोरोना मरीज की मौत, 9 महीने की प्रेग्नेंट थी महिला, डिलीवरी के दौरान तोड़ दिया दम
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच इंदौर में एक मरीज की मौत हो गई है। मृतक महिला 9 महीने की गर्भवती थी। बता दें कि यह मध्य प्रदेश में यह दूसरी मौत हुई है।
स्वास्थ्य संचालनालय के हवाले से इसकी जानकारी सामने आई है। मृतक 45 वर्षीय महिला खरगोन की रहने वाली थी। इंदौर के निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड से यह दूसरी मौत है। इससे पहले 21 अप्रैल को इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। प्रदेश में कुल 32 एक्टिव कोविड केस हैं।