सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में अन्नकूट का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
धार शहर के अति प्राचीन श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पिपली बाजार धार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सामूहिक अन्नकूट का आयोजन किया गया श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में यह परंपरा पिछले 20 वर्ष से अनवरत ट्रस्ट के द्वारा जारी है इस सामूहिक अन्नकूट में नगर के व्यापारियों द्वारा राशि एकत्रित करके भगवान के अन्नकूट का आयोजन किया जाता है इसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक तथा व्यापारी वर्ग एकत्रित होकर भोजन प्रसादी भगवान की ग्रहण करते हैं इस अवसर पर सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मंगल
क्षोत्रिय ने बताया कि भगवान की अनुकंपा से इस वर्ष भी सामूहिक अनुकूटका आयोजन किया गया
जिसमें 400 से अधिक लोगों ने भगवान की भोजन प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर भगवान को 56 भोग भी अर्पित किए गए तथा परिवार द्वारा सामूहिक आरती की गई पिछले 200 वर्षों से धार महाराज द्वारा गंगाधर राव जी परिवार को यह मंदिर सेवा कार्य के लिए दिया गया था इस मंदिर के रखरखाव के लिए 25 बीघा जमीन भी धार महाराज द्वारा दान की गई थी जो कि अब कलेक्टर के अधीन होकर कलेक्टर के देखरेख में ही उक्त जमीन का परिचालन होता है परिवार स्वयं के व्यय सै इस मंदिर की पूजा अर्चना तथा व्यवस्थाओं को पिछले 20 वर्ष से संभालता रहा है इस मंदिर का परिचालन परिवार सामूहिक रूप से करता है


















