टहलने निकले बुजुर्ग की हाइवा की चपेट में आकर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटा
दुर्ग. पाटन-दुर्ग रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रेत से भरी हाइवा की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल काटा.
वाहन में तोड़फोड़ के बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की और आगे की कार्रवाई में जुट गई
जानकारी के मुताबिक, घटना उतई थाना क्षेत्र के गोंड़पेंड्री गांव की है. बुजुर्ग सुखचैन निषाद अपने घर से सुबह 6 बजे टहलने के लिए निकला हुआ था.
रेत से भरी हाइवा पाटन से दुर्ग की ओर आ रही थी. इस दौरान बुजुर्ग दोनों टायर के बीच आकर हादसे का शिकार हो गया. बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया