कम भाव में कपास खरीदी को लेकर गुस्साए किसानों ने नारेबाजी करने के साथ ही गेट बंद कर प्रदर्शन किया,सूचना मिलते ही एसडीएम पहुंचे मंडी
रिपोर्ट अबरार पठान
खरगोन। कपास की बढ़ती आवक के बीच आनन्द नगर कपास मंडी में भावो को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है। शनिवार को 3500 रुपये के भाव से खरीदी करने पर व्यापारियों को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
हंगामा बढ़ने पर व्यापारियों ने खरीदी बन्द कर दी, जिससे गुस्साए किसानों ने नारेबाजी करने के साथ ही गेट बंद कर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम वीरेंद्र कटारे मंडी पहुंचे। यहां किसानों और व्यापारियों से चर्चा के बाद मामले को शांत कराया।
एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद दोबारा खरीदी शुरू हुई। इसके बाद किसानों को 5 से 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी भाव मिले। एसडीएम ने बताया आज जिले की कुछ मण्डिया बन्द होने से खरगोन मंडी में आवक अधिक रही है। करीब 700 वाहन मंडी पहुंचे थे। आवक अधिक होने से खरीदी समय के बाद वाहन बचने से रविवार भी खरीदी होगी।


















