महाराजा अग्रसेन जी के प्रति अभद्र टिप्पणी से समाज में रोष
अग्रवाल समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग
मनेन्द्रगढ़। महाराजा श्री अग्रसेन जी के प्रति सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर नगर में गहरा आक्रोश फैल गया है। गुरुवार को सर्व अग्रवाल समाज, व्यापारी संघ, युवाओं एवं नगर के नागरिकों ने संयुक्त रूप से सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली परिसर में गुरुवार की दोपहर से ही बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र होने लगे। देखते ही देखते भीड़ सैकड़ों की संख्या में पहुँच गई। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी केवल अग्रवाल समाज के ही नहीं बल्कि समरसता, उदारता और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं। उनके प्रति किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी पूरे समाज के सम्मान पर आघात है।
समाजजनों ने कहा कि अग्रसेन जी के आदर्शों पर आज भी समाज चलता है जो सबका साथ, सबका विकास और परस्पर सहयोग की भावना का प्रतीक है। इस तरह की टिप्पणी ना केवल समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है बल्कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास भी है। ज्ञापन सौंपने के बाद समाज के वरिष्ठजनों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि आरोपी पर आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया जाए।
इस दौरान सिटी कोतवाली में पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी। कोतवाली परिसर में मौजूद अधिकारियों ने समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में नगर के वरिष्ठजन, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, महिला मंडल की सदस्याएँ, युवा संगठन और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की मर्यादा और आदर्शों की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।


















