लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ आनंद उत्सव
![]()
राजनगर
शासन की योजना के अनुसार नगर के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य आनंद उत्सव का आयोजन किया जाना है जिसके तहत नगर परिषद डोला द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जहां पर विभिन्न विद्यालयों, नगर के छात्र छात्राओं द्वारा कबड्डी बोरा दौड़, जलेबी दौड़ खो खो आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसका समापन लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ
यहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी उप यंत्री मानसिंह कुंजाम समस्त पार्षद एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष रेनू सुरेश कोल ने की
जहां पर मुख्य तिथि मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा विद्यालयों के बच्चों द्वारा कबड्डी खो-खो सहित अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया वहीं मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर के साथ-साथ बैसाखी प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक अंत्योदय समिति के सदस्य प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।