अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एक युग का अवसान: शिव कुमार पटेल सेवा निवृत्त शिक्षा, अनुशासन और समर्पण की जीवित मिसाल रहे प्रधानाध्यापक ने कहा – “विद्यार्थियों की सफलता ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी”

WhatsApp Group Join Now

एक युग का अवसान: शिव कुमार पटेल सेवा निवृत्त
शिक्षा, अनुशासन और समर्पण की जीवित मिसाल रहे प्रधानाध्यापक ने कहा – “विद्यार्थियों की सफलता ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी”

 रिपोर्ट: संतोष चौरसिया

अनूपपुर, 30 जून 2028।
शासकीय माध्यमिक शाला प्यारी क्रमांक-1 के प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार पटेल ने आज अर्धवार्षिक आयु पूर्ण कर शिक्षा विभाग से सम्मानपूर्वक सेवा निवृत्ति प्राप्त की। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी निष्ठा, कार्यकुशलता और अनुशासन के लिए पहचाने जाने वाले श्री पटेल की विदाई केवल एक शिक्षक की सेवानिवृत्ति नहीं, बल्कि एक पूरे शैक्षणिक युग का समापन है

श्री पटेल ने अपने सेवा जीवन की शुरुआत माध्यमिक शाला जमुना बस्ती से की थी। इसके बाद उन्होंने माध्यमिक शाला भालूमाड़ा और हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी में भी अपने दायित्वों का प्रभावशाली निर्वहन किया। वे अपने विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, नैतिकता और अनुशासन का पाठ भी पढ़ाते रहे

शिक्षकों के बीच वे प्रेरणास्रोत, विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक, और अधिकारियों के लिए आदर्श प्रशासक रहे। श्री पटेल ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्षों में बदरा संकुल के अंतर्गत शा. मा. शाला प्यारी क्रमांक-1 में प्रधानाध्यापक पद को गौरवान्वित किया

उनकी कार्यशैली में अनुशासन, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा झलकती रही। शाला संचालन, परीक्षा व्यवस्था और छात्र हितैषी निर्णयों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है

विदाई के अवसर पर शिक्षक साथियों, विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने एक स्वर में कहा – “श्री पटेल जैसे शिक्षक विरले होते हैं, जिन्होंने ज्ञान को संस्कारों से जोड़ा।”

श्री पटेल ने अपने विदाई वक्तव्य में कहा –
“मुझे गर्व है कि मैंने अपना जीवन उन बच्चों को समर्पित किया, जो कल का भविष्य हैं। विद्यार्थियों की सफलता ही मेरी सबसे बड़ी कमाई है।”

उनकी सेवा यात्रा आने वाली पीढ़ी के शिक्षकों के लिए प्रेरणा की मिसाल है। श्री पटेल का जीवन यह सिखाता है कि अगर शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे, तो शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment