अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दोपहर उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित जब सड़क पर बारुद फैले की सूचना मिली  आनन- फानन में फायर फायटर, पुलिस, बीडीएस टीम मौके पर पहुंची रिपोर्ट अबरार पठान

WhatsApp Group Join Now

दोपहर उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित जब सड़क पर बारुद फैले की सूचना मिली

 आनन- फानन में फायर फायटर, पुलिस, बीडीएस टीम मौके पर पहुंची

रिपोर्ट अबरार पठान

 

खरगोन शहर के खंडवा- बड़ौदा हाईवे स्थित यातायात पुलिस थाने के सामने गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब सड़क पर बारुद फैले की सूचना मिली। आनन- फानन में फायर फायटर, पुलिस, बीडीएस टीम मौके पर पहुंची। सड़क पर बिखरे पाउडर की जांच- पड़ताल की गई।

सैंपलिंग के बाद फायर फायटर से पानी का छिड़कांव कर सड़क पर बिखरे पाउडर को साफ कराया गया, यह कार्रवाई देख हाईवे पर पुलिस की इस कार्रवाई को देख राहगीर कुछ देर के लिए ठहर से गए। बीडीएस टीम ने जांच में सड़क पर बिखरे पाउडर के बारुद होने की पुष्टि की है। हालांकि इसे विस्फोटक के बजाय ज्वलनशील करार दिया गया है।

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment