---Advertisement---

2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

Avatar
By
On:

सीधी से अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये चुरहट पुलिस ने 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

      पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में चुरहट पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 2 किलोग्राम गांजा के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।। 

मामले का संक्षिप्त विवरणः-* *पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 08.10.2024 को थाना प्रभारी चुरहट को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सर्रा बाईपास नवोदय विद्यालय मोड के पास एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा अबैध रूप से बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी चुरहट द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम जब मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची तो वहॉँ एक व्यक्ति प्लास्टिक की एक सफेद रंग की बोरी लिये हुये सर्रा बाईपास नवोदय मोड के पास खड़ा मिला जिसकों हमराह स्टॉफ के माध्यम से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विकास यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 30 साल निवासी अहिरान टोला चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन का होना बताया तत्पश्चात संदेही विकास यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 30 साल निवासी अहिरान टोला चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन की तलासी ली गई तो संदेही के पास सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के अन्टर काले रंग की पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसको रगडकर, सूघकर एवं अनुभव के आधार पर तस्दीक की गई तो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो दो किलो ग्राम गॉजा कीमती 20 हजार रूपये होना पाया गया जिसकों समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। संदेही विकास यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 30 साल निवासी अहिरान टोला चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन का उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा, सउनि मनोज कुमार प्रजापति, प्र.आर. करन तिवारी, महेन्द्र सिंह परिहार एवं आर.उदय तिवारी की अहम भूमिका रही

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment