अमित पांडेय की रिपोर्ट
साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सीधी पुलिस की पहल — छात्रों एवं ग्रामीणों को किया गया साइबर अपराधों से सचेत
पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सीधी पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा एसडीओपी चुरहट / कुसमी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन एवं कुसमी के नेतृत्व में साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय स्तर पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम
पुलिस चौकी पिपरांव के प्रभारी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा एवं पिपरांव पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों के प्रकार, ऑनलाइन ठगी एवं फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव के उपाय, तथा सोशल मीडिया उपयोग में सावधानियां के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
ग्राम स्तर पर साइबर सुरक्षा जनजागरूकता
इसी क्रम में, थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रुन्दा में ग्रामीण जनों को साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के प्रति सचेत किया गया।
ग्रामीणों को बताया गया कि अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी निजी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
सीधी पुलिस की अपील
सीधी पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं, सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
सावधानी ही सुरक्षा है”— साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।


















