अमित पांडेय की रिपोर्ट
सेमरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई –1180 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ ₹12.50 लाख से अधिक का मसरूका जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अभियान के तहत त्वरित और निर्णायक कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव राजपूत द्वारा मेडिकल नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सेमरिया उप निरीक्षक केदार परोहा के नेतृत्व में सेमरिया पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी सेमरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो वाहन में बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप लाई जा रही है।* सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए रणनीतिक रूप से पुलिस टीम का गठन किया गया और घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।


















