अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 365 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर समूचे प्रदेश को किया गौरान्वित- रश्मि

WhatsApp Group Join Now

म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 365 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर समूचे प्रदेश को किया गौरान्वित- रश्मि

अमलाई

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट यूनिट ने लगातार 365 दिन 1 वर्ष तक विद्युत उत्पादन कर मध्यप्रदेश ही नही अपितु संपूर्ण भारत में नया कीर्तिमान रिकार्ड उपलब्धि हासिल कर समूचे म.प्र. को विशेषकर अनूपपुर एवं शहडोल संभाग को गौरवान्वित किया है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रश्मि खरे ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह द्वारा 365 दिन तक अनवरत् विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये कहा कि इस उपलब्धि के लिये प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जी, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न तोमर जी,

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मण्डलोई जी, एम.डी. श्री मंजीत सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन व निर्देशन में अमरकंटक ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता श्री तनवीर अहमद ने पूरी टीम के साथ अपने तकनीकी एवं इंजीनियरिंग के ज्ञान का उपयोग कर 210 मे.वा. क्षमता की यूनिट से अनवरत् 365 दिन एक वर्ष तक उत्पादन का रिकार्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित कर म.प्र. शासन की सरकार को तथा क्षेत्रवासियों को गौरान्वित किया है जिससे समूचे जनमानस में हर्ष का माहौल निर्मित हुआ है तथा भविष्य के लिये अन्य पॉवर प्लांट के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत का कार्य किया है। श्रीमती खर ने 660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल यूनिट की स्थापना की स्वीकृति होने तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को निविदा मिलने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि म.प्र. की जनहितैषी सरकार,

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऊर्जा के क्षेत्र में अनमोल विकास के पथ पर अग्रसर होकर कार्य कर रही है। नये पॉवर प्लांट की स्थापना होने से क्षेत्रवासियों को नये रोजगार के अवसर सृजन होंगे तथा क्षेत्र का बहुन्मुखी विकास होगा। श्रीमती रश्मि खरे ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment