मौजूदा केंद्र सरकार के पूंजीबादी सोच एवं किसानों मज़दूरों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ संघर्ष का 18 मार्च को शंखनाद होगा-अमरजीत कौर
12 फ़रवरी को गोवा के रविन्द्रभवन में एटक की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक पूर्व सांसद एवं एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेन्द्र कुमार कामरेड विद्यासागर गिरी कामरेड के पी राजेन्द्रन कामरेड हरिद्वार सिंह आदि के अध्यक्षमंडल में सम्पन्न हुई शोक प्रस्ताव के बाद एटक के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि भारत की आबादी दुनिया में सर्वाधिक है पूँजीपतियों का बिकास 23 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ हो रहा है और मेहनतकश लोगों के आमदनी में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है अमेरिका में गल्ती से उतरे जहाज के भारतीय मूल के 106 नागरिकों को हथकड़ी लगाकर भारत लाया गया जबकि उसमें 36 गुजराती थे कामरेड अमरजीत कौर ने अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूनिया के तमाम देशों को आर्थिक सहायता न देने और टैक्स में बढ़ोतरी करधमकाने के सवाल पर आलोचना की और कहा कि अपने मान लेना कि दुनिया उसके क़ब्ज़े में हो जाएगी उचित नहीं है अभी अमेरिका में मोदी और ट्रंप के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब पत्रकारों ने गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में दर्ज मुकदमे की जानकारी ली और पूछा कि क्या आप अमेरिका के राष्ट्रपति से बात करेंगे मोदी तमतमा गए कामरेड कौर ने भारत सरकार के चार लेबर कोड को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने के घोषणा को चुनौती देते हुए कहा कि हम लड़ेंगे किसानों को एम एस पी दुगना करने की बात आज तक सरकार नहीं मानी अपने उद्बोधन में केंद्रीय बजट को किसान, मज़दूर विरोधी बताते हुए कहा कि यह पूँजीपतियों के उत्थान के लिए बजट है उन्होंने कहा कि स्कीम वर्कर को ई एस आई के दायरे लाने की बात कही बैठक में लेबर कोड लागू नहीं करने,41 हजार प्रति माह न्यूनतम मजदूरी,ओल्ड पेंशन बहाल करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया कामरेड कौर ने कहा कि स्कीम वर्कर को मानदेय मे महंगाई भत्ता जोड़कर दिया जाना चाहिये कामरेड अमरजीत कौर ने कहा 10 ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों ने मिलकर 18 मार्च को दिल्ली में कन्वेंशन बुलाया है जहां राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की जाएगी बैठक से लौटने के बाद एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सरकार से लड़कर ही किसानों मज़दूरों के हितों की रक्षा की जा सकती है