हरदा में ‘हृदय अभियान’ की शुरुआत : जिला प्रशासन ने कराया 18 हजार लोगों का सर्वे
हरदा। जिले में “हृदय अभियान” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि जिले में हृदय अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा की महत्वपूर्ण सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाना है और उनका जीवनस्तर सुधारने का प्रयास मात्र करना है.
दरअसल, वर्ष 2024-2025 के लिए यह अभियान, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग की साझेदारी में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कई प्रमुख कार्यों का संचालन किया जाता है, जिसमें महिला स्वास्थ और बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना,
उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. इस हृदय अभियान के तहत जिले की करीब 50 ग्राम पंचायत का चयन कर स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास शिक्षा विभाग का ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग के संयुक्त दल की मदद से घर घर जाकर करीब 18 हजार परिवारों का सर्वे कराया गया है.