विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कलेक्टर को सोपे ज्ञापन
अनूपपुर 20 जनवरी 2025 ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला काउंसिल अनूपपुर मध्य प्रदेश के द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर अध्यनरत छात्र छात्राएं तमाम अलग-अलग समस्याओं निदान के लिए मांग प्रस्तुत है
1- बाहरी छात्रों की आवासीय सुविधा बंद छात्रावास तत्काल प्रारंभ, २-, संस्था में स्वच्छ शौचालय और उचित सफाई का बंदोबस्त किया जाए’ ३-लंबे समय से बंद पीने के स्वच्छ पानी की सुविधा हेतु लगाए गए फिल्टर मशीन की मरम्मत की जाए, ४- संस्था के सभी कमरों में उचित रोशनी की व्यवस्था की जाए विद्युत उपकरणों खुले विद्युत पॉइंट्स की मरम्मत की जाए, ५-संस्था की लाइब्रेरी में कोर्स की पुस्तक के अलावा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुस्तक उपलब्ध कराई जाए,६- वर्कशॉप प्रयोग स्थल पर पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था की जाए, ७- संस्था में खेलकूद सामग्री सहित खेल शिक्षक उपलब्ध कराया जाए, ८- छात्रों को संस्था का परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाए, ९- छात्रों को बस ट्रेन मे रियायती यात्रा हेतु आवश्यक पत्र उपलब्ध कराया जाए
आदि समस्याओं पर जिला कलेक्टर अनूपपुर को, जनक राठौर डॉक्टर राहुल भाई जी, समर शाह सिंह सहित पॉलिटेक्निक कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ ज्ञापन देने में शामिल हुए