अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मऊगंज के बाद सीधी में हालात खराब! युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल

WhatsApp Group Join Now

ब्रेकिंग न्यूज सीधी से

अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

मऊगंज के बाद सीधी में हालात खराब! युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल

मऊगंज के बाद सीधी में हालात खराब! युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ. उसे कुछ ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है. घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए दिन मारपीट की घटना हो रही है. इसमें लोगों की जान भी जा रही है. रविवार को कोतवाली थाना अंतर्गत एक वृद्ध की पीट-पीट कर की गई हत्या में पुलिस उलझी हुई है, वहीं एक युवक पर जान लेना हमला किए जाने की खबर ने फिर से पूरे जिले में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. ब्राह्मण समाज इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लिख रहा है. मऊगंज की घटना हो या सीधी की घटना हो कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान पैदा कर रही है.

ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला
जिले के मझौली थाना क्षेत्र के परिसिली के रहने वाले युवक शुभम तिवारी पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि लोगों ने बीच बचाव किया और किसी तरीके से उस युवक को बचा लिया गया .जिस तरीके से मारपीट की गई, हमला किया गया, युवक की जान बचना मुश्किल दिख रही थी .युवक को गंभीर चोटें आई है.

जरा सी बात पर गंभीर घटना
बताया गया कि फरियादी युवक किसी काम से चमराडोल बैरियर के पास गया हुआ था यहां रोशन सिंह गोड़, अखिलेश सिंह गोड़ , गोलू सिंह गोड़़ , बुद्धसेन व अन्य आरोपी एक साथ खड़े हुए थे. जरा सी बात पर बात आगे बढ़ गई और फिर उस पर हमला कर दिया.ऐसे में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और बीच बचाव किया. तब जाकर कहीं आरोपी माने और युवक की जान बच सकी है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment