PTR में तेंदुए के बाद बाघिन की मौत: 15 दिन में 4 वन्य प्राणियों की गई जान, संरक्षण व्यवस्था पर उठे सवाल
पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) में वन्य प्राणियों की रहस्यमयी मौत का सिलसिला जारी है. पिछले 15 दिन में 4 वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है. हाल ही में उमरझाला बीट में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बाघिन की उम्र लगभग 10 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था सवाल खड़े हो रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन डीएफओ गर्वित गंगवार ने आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत की आशंका जताई है.