अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भूपेंद्र क्लब कार्यवाही के बाद उबला जनाक्रोश, बाकी अतिक्रमणों पर भी चलें बुलडोजर

WhatsApp Group Join Now

भूपेंद्र क्लब कार्यवाही के बाद उबला जनाक्रोश, बाकी अतिक्रमणों पर भी चलें बुलडोजर

ब्यूरो: आनंद शर्मा

मनेंद्रगढ़
भूपेंद्र क्लब की शासकीय भूमि पर प्रशासनिक कार्यवाही के बाद अब शहर की आम जनता खुलकर अपनी आवाज़ उठाने लगी है। लोगों का कहना है कि यदि क्लब जैसे प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चल सकता है, तो फिर भगत सिंह तिराहा से लेकर जैन मंदिर और जैन मंदिर से स्टेशन रोड तक फैले शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही?शहरवासियों का आरोप है कि इन इलाकों की शासकीय सड़कों पर वर्षों से नियमों को ताक पर रखकर पक्के दुकान-मकानों का निर्माण कर लिया गया है, जिनका उपयोग किराए पर दुकानों के संचालन के लिए किया जा रहा है। यह न केवल सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भारी असुविधा का कारण भी बन गया है।

पूरी तरह ठप हुआ यातायात, हर दिन बढ़ रही परेशानी:

स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के चलते मनेंद्रगढ़ की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्य सड़कें इतनी संकरी हो चुकी हैं कि दो वाहन भी एक साथ नहीं निकल पाते। रेलवे स्टेशन मार्ग और अन्य प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में पैदल चलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।जगह की कमी और सड़क पर अतिक्रमण के कारण सिटी बस या अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी चालू नहीं हो पा रही हैं। जिले का दर्जा मिलने के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था कस्बे जैसे हालात से भी बदतर बनी हुई है। दोपहिया वाहन तक घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

 

प्रशासन से उठी सख्त कार्यवाही की मांग:

शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भूपेंद्र क्लब पर दिखाई गई सख्ती अन्य अवैध निर्माणों पर भी समान रूप से दिखाई जाए। अन्यथा यह कार्रवाई केवल प्रतीकात्मक बनकर रह जाएगी।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की व्यापक मुहिम शुरू नहीं की गई, तो नागरिक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी

अब सवाल यह उठता है,क्या प्रशासन अन्य अतिक्रमणकारियों पर भी उतनी ही निष्पक्षता से बुलडोजर चलाएगा, या कार्यवाही केवल चुनिंदा स्थानों तक ही सीमित रहेगी?

छोटे व्यापारियों की स्वतंत्र आवाज़
छोटे व्यापारियों ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि वे शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज़ स्वतंत्र रूप से पहुंचा रहे हैं और चाहते हैं कि समस्त अतिक्रमणों पर निष्पक्ष कार्रवाई हो, जिससे सभी को समान अवसर और सुविधा मिल सके

मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय है, यहां सड़क का चौड़ीकरण अति आवश्यक है। इसके बिना न तो शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सकती है और न ही नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो सकती हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment