डीजीपी की मंजूरी के बाद एसपी को मिलेगी छुट्टी, भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच पुलिस मुख्यालय का गोपनीय आदेश जारी
भोपाल। भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार तनावपूर्ण हालात के बीच देश के सभी राज्यों को सतर्क किया गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय ने एक गोपनीय आदेश जारी किया है। इसके तहत मप्र पुलिस के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। पीएचक्यू ने रविवार को इस संबंध में गोपनीय आदेश जारी किया।
आदेश के अनुसार, डीएसपी और एएसपी को अवकाश के लिए संबंधित एडीजी या आईजी से, जबकि एसपी, कमांडेंट, एआईजी व उच्च अधिकारियों को डीजीपी से अनुमोदन लेना होगा। यह आदेश सभी प्रकार के अवकाशों पर लागू होगा। इससे पहले सामान्य प्रशासन ने 13 विभागों के अवकाश पर रोक लगाई थी।