अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अफसार अहमद बने अजुमन इस्लाम दारैन कमेटी के सदर

अफसार अहमद बने अजुमन इस्लाम दारैन कमेटी के सदर

रिपोर्टर हुकुम सिंह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद मे अजूमन इस्लाम दारैन कमेटी के सदर का चुनाव पीपल चौक स्थित इमामवाडा मे संपन्न हुआ, जिसमे अफसार अहमद नए सदर के रूप मे निर्वाचित हुए, नौरोजाबाद स्थित इमामबाड़ा दिनांक 18/2/2025 को दो अभ्यर्थियों अफसार अहमद एवं गुलाम मोइनुद्दीन ने चुनाव प्रभारी के समक्ष नामांकन भरा, दिनांक 23/2/2025 को सुबह 11 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली, मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव अधिकारियों के द्वारा अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के समक्ष मतगणना शुरू की गई, जिसमे अफसार अहमद निवासी मुंडी खोली को 165 मत प्राप्त हुए, जनकी उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुलाम मोइनुद्दीन को 115 मत प्राप्त हुए, चुनाव मे अफसार अहमद ने 50 मतो के भारी अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर नए सदर के रूप मे निर्वाचित हुए, सूत्रों की माने तो लगभग 5 दिन चले इस चुनाव की प्रक्रिया में गुलाम मोइनुद्दीन की टीम मे नौरोजाबाद मुस्लिम समाज के चर्चित चेहरे रहे, जिन्होंने ने चुनाव के दौरान अपना पूरा दम खम लगा रहे थी, वहीं दूसरी तरफ अफसार अहमद की टीम मे पुरानी अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने चुनाव मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, गौरतलब है की नौरोजाबाद अंजुमन इस्लाम दारैन कमेटी के नवनिर्वाचित सदर अफसार अहमद की नौरोजाबाद मे समाजसेवी के रूप मे शानदार छवि है जिसका पुरस्कार उन्हें मुस्लिम धर्म के लोगों ने सदर बनाकर दिया है अफसर अहमद के सदर बनने पर जुल्फिकार अहमद, इजहार, इरफान अली, इमामुद्दीन मंसूरी, गुलाम हुसैन, लल्लू अरशद सहित सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने बधाई दी है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV