फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नही बनवाने की आमजन को सलाह
अनूपपुर 27 जून 2025/ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जनसामान्य को फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नही बनवाने की सलाह दी गई है। बताया गया है कि आम जन को फर्जी वेबसाइटों की जानकारी न होने के कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने उपरांत परेशानियों का सामना करने के साथ ही मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ता है। केवल अधिकृत वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in पर विजिट कर जन्म-मृत्यु की घटना के 21 दिवसों के अन्दर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है
वांछित प्रक्रिया पूर्ण कर एवं रजिस्ट्रार द्वारा आवेदन एप्रूव्ड करने पर स्वतः ही आवेदन में दिए गए ईमेल पर प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा ऑनलाइन कम्प्यूटर शॉप को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। बताया गया है कि शहरी क्षेत्र में जन्म-मृत्यु पंजीयन के लिए संबंधित नगरपालिका/नगर परिषद में संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में जन्म-मृत्यु की घटना होने पर संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय व निजी अस्पताल में जन्म-मृत्यु की घटना होने पर संबंधित अस्पताल घटना का पंजीकरण करने अथवा करवाने तथा प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए बाध्य है
जन्म-मृत्यु पंजीयन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए फोन नम्बर 9981535832 एवं 9165478172 पर भी संपर्क किया जा सकता है।